बेसिक टीचर्स क्रिकेट उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित हो रहा 1st उत्तर प्रदेश टीचर प्रीमियर लीग (UPTPL-01), लगेगा प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा कर्मी क्रिकेटरों का जमावड़ा
🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏
1st उत्तर प्रदेश टीचर प्रीमियर लीग
(UPTPL) 2025
ग्लोबल कप
🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏
बेसिक टीचर्स क्रिकेट उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में दिनांक 26 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 के मध्य UPTPL-2025 का आयोजन बरेली शहर के GP ग्राउंड, रेलवे स्टेडियम रोड नंबर 04 एवं खलीफा खुसरो मैदान में आयोजित होगा।
जिसके मुख्य बिंदु निम्नवत है:-
01. बेसिक विभाग में कार्यरत समस्त कार्मिक उक्त आयोजन में प्रतिभाग के सकेंगे।(बेसिक विभाग की EHRMS कोड अनिवार्य)
02. प्रत्येक खिलाड़ी हेतु पंजीकरण शुल्क 1500/- रुपए एवं कप्तान बनने के इच्छुक खिलाड़ियों हेतु पंजीकरण शुल्क 2500/- रुपए होगा।(पंजीकरण फॉर्म PDF या Jpg फाइल के रूप में अलग से प्राप्त हो जाएगा।) (नीचे देखें)
अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025
03. प्रत्येक टीम हेतु फ्रेंचाइजी आयोजन समिति निर्धारित करेगी।
अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025
04. प्रत्येक टीम हेतु एक मेंटर आयोजन समिति निर्धारित करेगी।
अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025
05. प्रत्येक टीम हेतु कप्तान का चयन उपलब्ध विकल्पों में से फ्रेंचाइजी - मेंटर एवं आयोजन समिति समेकित रूप से करेगी।
अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025
06. प्रत्येक टीम का नाम आयोजन समिति - फ्रेंचाइजी - मेंटर - कप्तान समेकित रूप से सभी मिलकर निर्धारित करेंगे।
अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025
07. जिस खिलाड़ी/कप्तान का चयन किसी टीम में अंतिम 16 में हो जाएगा,उसका पंजीकरण शुल्क 1500/- या 2500/- आयोजन समिति के पास जमा हो जाएगा एवं शेष का पंजीकरण शुल्क वापस हो जायेगा।
08. प्रत्येक फ्रेंचाइजी - मेंटर को 24000 प्वाइंट प्राप्त होंगे।जिसमें से प्रत्येक कप्तान की खरीद में 3000 प्वाइंट खर्च माने जाएंगे। शेष 21000 प्वाइंट से अन्य 15 खिलाड़ियों का चयन खुले ऑक्शन में करना होगा।
09. किसी खिलाड़ी के अंतिम 16 में चयन होने पर किसी धनराशि की प्राप्ति खिलाड़ी को न होगी।चयनित खिलाड़ियों का पंजीकरण शुल्क आयोजन समिति के पास जमा हो जाएगा।
10. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी ऑक्शन में बोली हेतु प्रत्येक सफल बोली के बाद एक नियत प्वाइंट का लिफाफा प्राप्त होता जाएगा। कुल 16 लिफाफे प्वाइंट के प्राप्त होंगे।
यथा - प्रथम लिफाफा कप्तान चयन हेतु 3000 प्वाइंट
द्वितीय लिफाफा खिलाड़ी चयन हेतु 2500 प्वाइंट
तृतीय लिफाफा खिलाड़ी चयन हेतु 2500 प्वाइंट
चतुर्थ लिफाफा खिलाड़ी चयन हेतु 2500 प्वाइंट
पंचम लिफाफा खिलाड़ी चयन हेतु 2500 प्वाइंट
षष्ठ लिफाफा खिलाड़ी चयन हेतु 1000 प्वाइंट
......
......
......
षोडश लिफाफा खिलाड़ी चयन हेतु 1000 प्वाइंट
कुल 24000 प्वाइंट
ऑक्शन टेबल
पसंद Max खर्च Max बोल
1st कप्तान 3000 3000
2nd पसंद 5500 2500
3rd पसंद 8000 2500
4th पसंद 10500 2500
5th पसंद 13000 2500
6th पसंद 14000 1000
7th पसंद 14000 1000
8th पसंद 14000 1000
9th पसंद 14000 1000
10th पसंद 14000 1000
11th पसंद 14000 1000
12th पसंद 14000 1000
13th पसंद 14000 1000
14th पसंद 14000 1000
15th पसंद 14000 1000
16th पसंद 14000 1000
(प्रत्येक सफल बोली के बाद ही अगला प्वाइंट लिफाफा मिलेगा।)
11. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 24000 प्वाइंट से ही 16 खिलाड़ी चयनित करने होंगे।
12. प्रत्येक खिलाड़ी का बेस प्वाइंट स्तर 1000 प्वाइंट होगा एवं प्रत्येक बोली कम से कम 50 अंक से आगे बढ़ती हुई अधिकतम 2500 अंक तक जाएगी।
13. किसी खिलाड़ी हेतु 2500 प्वाइंट तक बोली जाने पर यदि एक से अधिक फ्रेंचाइजी टीम का दावा प्रस्तुत होता है तो खिलाड़ी हेतु क्वाइन उछाल के टीम निर्धारित होगी।
14. प्रत्येक कप्तान का बेस प्वाइंट स्तर 3000 प्वाइंट का ही होगा। एक ही कप्तान हेतु एक से अधिक दावा प्रस्तुत होने पर क्वाइन उछाल के टीम हेतु कप्तान का चयन होगा।
15. प्रत्येक फ्रेंचाइजी- मेंटर- कप्तान की समेकित जिम्मेदारी होगी कि 16 सदस्यीय टीम से प्रत्येक उपलब्ध खिलाड़ी को कुल 05 लीग में से कम से कम 02 लीग मैच अवश्य प्रतिभाग करने को प्राप्त हो।
16. प्रत्येक टीम को एक दिन में 20-20 ओवर के दो लीग मैच खेलने को होंगे।
17. प्रत्येक टीम को कुल 05लीग मैच खेलने को मिलेगे।
18. टेबल टॉप 04 टीम अगले चरण में प्रवेश करेगी।
टेबल टॉपर एवं टेबल 2nd टॉपर के मध्य क्वालीफायर प्रथम एवं टेबल 3rd प्लेस एवं 4th प्लेस के मध्य एलिमिनेटर खेला जाएगा।
19. क्वालीफायर प्रथम के लूजर एवं एलिमिनेटर के विनर के मध्य क्वालीफायर द्वितीय खेला जाएगा।
20. क्वालीफायर प्रथम विजेता एवं क्वालीफायर द्वितीय विजेता के मध्य ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा।
📢 समय सारिणी (प्रत्येक टीम हेतु)
26Feb 08:00AM to 11:30PM प्रथम लीग मैच
26Feb 01:00PM to 04:30PM द्वितीय लीग मैच
27Feb 08:00AM to 11:30PM तृतीय लीग मैच
27Feb 01:00PM to 04:30PM चतुर्थ लीग मैच
28Feb 08:00AM to 11:30PM पंचम लीग मैच
28Feb 01:00PM to 04:30PM एलिमिनेटर मैच
01March 08:00AM to 11:30PM Q1 मैच
01March 01:00PM to 04:30PM Q2मैच
02 March 2025 ग्रैंड फिनाले
आयोजक :-
नित्यानंद - केसी पटेल - अनवर हसनैन
Mob Number 7017909190
बेसिक टीचर्स क्रिकेट उत्तर प्रदेश
🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾🏏⚾
No comments:
Write comments