उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के दृष्टिगत निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर तैनात चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में
केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा व सफाई की व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर तैनात कार्मिकों व परीक्षार्थियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश अपर मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए हैं। इसी तरह केंद्र पर साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग को दिए गए अपर मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में बोर्ड सचिव ने समन्वय बनाकर व्यवस्था बनाने के लिए सभी डीआइओएस को कहा है।
No comments:
Write comments