यूपी बोर्ड : प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा नौ मार्च को, अन्य जिलों में परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगी, देखें आदेश
■ भीड़ के कारण जिले में पहले दिन नहीं होगी परीक्षा
■ अन्य 74 जिलों में पहले से तय समय पर होगा पेपर
प्रयागराज। महाकुम्भ में महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक होने वाली श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रतिबंधों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 24 फरवरी को पहले दिन की परीक्षा केवल प्रयागराज में टाल दी गई है। प्रयागराज की टाली गई परीक्षा नौ मार्च को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संपन्न होगी। अन्य 74 जिलों में 24 फरवरी की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगी।
यूपी बोर्ड की 24 फरवरी को पहली पाली (सुबह 8:30 से 11:45 बजे) में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी जबकि इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा है। दूसरी पाली (दोपहर दो से 05:15 बजे) हाईस्कूल हेत्थकेयर और इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मीडिया ने जब महाकुम्भ में हो रही भीड़ का मसला उठाया तो उन्होंने केवल प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा टालने का निर्णय सुनाया।
उसके बाद यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने केवल प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा टालने और नौ मार्च (रविवार) को परीक्षा कराने का आदेश जारी किया। खास बात यह है कि स्थगित प्रश्नपत्र परीक्षा अवधि में ही कराए जा रहे हैं। आमतौर पर परीक्षा संपन्न होने के बाद स्थगित या निरस्त पेपर होते हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च तक कराई जाएंगी। शेष परीक्षाएं प्रयागराज समेत सभी जिलों में पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होगी।
No comments:
Write comments