69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई नहीं हो सकी, अब मार्च के पहले सप्ताह में होगी सुनवाई
12 फरवरी 2025
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इससे अभ्यर्थी निराश हैं। अब इस प्रकरण की सुनवाई मार्च के पहले सप्ताह में होगी।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इससे सुप्रीम कोर्ट से लंबी तिथि मिल रही है। हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले लगभग चार वर्ष से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार में हमारी बात नहीं सुनी जा रही। इससे सभी अभ्यर्थी आहत हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए निवेदन करे, नहीं तो हम लोग बजट सत्र के दौरान पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों के साथ विधानभवन का घेराव करेंगे। आरक्षण की विसंगति से अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई 11 फरवरी को, अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में धरना जारी
10 फरवरी 2025
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुप्रीम कोर्ट में 11 फरवरी को सुनवाई होनी है। नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से इस मामले में उनका पक्ष बेहतर तरीके से सुप्रीम कोर्ट में रखने की मांग की है।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति से अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखे और मामला जल्द निस्तारित कराए।
अमरेंद्र ने कहा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का ऑर्डर, सभी हमारे पक्ष में हैं। फिर भी हम लोगों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
No comments:
Write comments