परीक्षार्थियों को हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर, मुख्य व सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर होगा क्रमांक, यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार प्रश्नपत्र में होगी केंद्रवार कोडिंग
प्रयागराज। आज से शुरू हो रहीं यूपी बोर्ड की दसवों और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के हर पृष्ठ पर रोल नंबर व उत्तर पुस्तिका क्रमांक अंकित करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों को इसे अनिवार्य रूप से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार मुख्य व सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिकाओं में पृष्ठ संख्या का मुद्रण होगा और साथ ही पहली बार प्रश्नपत्र में केंद्रवार कोडिंग भी होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंडल स्तर पर पहली बार मंडलीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। सभी जनपदों व परीक्षा केंद्रों पर मुख्य विषय के लिए प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त सेट की व्यवस्था भी पहली बार की गई है।
साथ ही पहली बार कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। हर परीक्षा केंद्र में दो केंद्र व्यवस्थापक होंगे, जिनमें एक आंतरिक व दूसरे बाह्य केंद्र व्यवस्थापक शामिल हैं। परीक्षा अवधि में केंद्र परिसर में मौजूद परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों के फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को गेट के पास एक बॉक्स में रखवाया जाएगा।
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला अध्यापक द्वारा ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों के परिचय पत्र की जांच भी की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी अध्यापक, कक्ष निरीक्षक, आंतरिक केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक का पाल्य परीक्षा में शामिल हो रहा है तो उसे परीक्षा कार्य से विरत करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
यूपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 रहेगा। इसके अलावा ईमेल, फेसबुक, एक्स हँडल और व्हाट्सएप नंबर-9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड : पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1566 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के सचिव के अनुसार परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1566 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जनपद स्तर पर 75, क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर पर पांच व राज्य स्तरीय तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
प्रदेशभर में बनाए गए 8140 परीक्षा केंद्रों में 50 फीसदी निजी विद्यालय हैं। केंद्रों में 576 सरकारी, 3447 एडेड व 4117 निजी विद्यालय शामिल हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थियों में से 5330398 रेगुलर व 106835 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल में 2720978 रेगुलर व 11 238 व्यक्तिगत और इंटरमीडिएट में 2609420 रेगुलर व 95597 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।
No comments:
Write comments