यूपी बोर्ड परीक्षा : प्रवेश पत्र के लिए पैसे मांगने की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कई परीक्षार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के मीडिया सेल को सोशल मीडिया के माध्यम शिकायत की है कि परीक्षा में बैठने या प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए उनसे अवैध धनराशि मांगी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने या विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। शिकायत संज्ञान में आने पर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबंधित दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments