समय से स्कैनिंग और जांच के लिए तीन चरणों में भेजी जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षा की ओएमआर शीट
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ओएमआर शीट तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों को भेजी जाएंगी, ताकि समय से उनकी स्कैनिंग हो सके और परीक्षाफल निर्माण के समय सुविधा हो।
24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय व छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से कंप्यूटर फर्मों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। वहीं, चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च व 12 मार्च और 10 से 12 मार्च तक परीक्षाओं की ओएमआर शीट 16 व 18 मार्च को क्रमशः क्षेत्रीय कार्यालय व कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दी जाएंगी।
No comments:
Write comments