22,700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की होगी स्थापना, ई-बुक्स के साथ ऑडियो वीडियो लेक्चर, डिजिटल कंटेंट भी होगा उपलब्ध
हर डिजिटल लाइब्रेरी पर खर्च होंगे 4 लाख
लखनऊ। प्रदेश सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करेगी। योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश की 22,700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। इसके बाद प्रदेश की हर ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा संसाधन और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराना है। इससे ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के साथ ही उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके माध्यम से ग्रामीण छात्रों तक ई-बुक्स, डिजिटल कंटेंट और अन्य शैक्षिक संसाधनों की पहुंच आसान होगी। डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों को किताबें, प्रश्नोत्तरी, वीडियो, ऑडियो लेक्चर तथा अन्य डिजिटल संसाधन उपलब्ध होंगे।
हर डिजिटल लाइब्रेरी पर खर्च होंगे 4 लाख
सरकार प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना पर 4 लाख रुपये खर्च करेगी। इस रकम से लाइब्रेरी में कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट की सुविधा के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। लाइब्रेरी में बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ विविध विषयों पर ई-बुक्स और अन्य डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। व्यावहारिक ज्ञान के लिए अत्याधुनिक उपकरण, ऑडियो-विजुअल टूल्स भी मुहैया कराए जाएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई और रिसर्च के लिए इंटरनेट की सुविधा भी होगी। डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों की डिजिटल साक्षरता बढ़ेगी।
No comments:
Write comments